माही की गूंज, पंधाना
इंदौर-इच्छापुर रोड पर इन दिनों अवैध गोवंश परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है, यह गोवंश राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर ले जाया जाता है। पंधाना विधायक राम दागौरे ने पंधाना विधानसभा क्षेत्र के 3 थाना क्षेत्रों और दो पुलिस चौकी में अवैध परिवहन करने वालों को पकड़ने के लिए स्वयं विधायक मैदान में आ गए हैं, विधायक के द्वारा इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर अवैध गोवंश परिवहन करते दो ट्रक और एक आईसर को पकड़ा, दो ट्रको में 59 और एक आयशर में 9 गोवंश बरामद किए। विधायक राम दागौरे द्वारा अवैध गोवंश परिवहन के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, जिसका परिणाम है कि बोरगाँव पुलिस चौकी देशगांव पुलिस चौकी और छैगांव माखन पुलिस थाना द्वारा आए दिन गोवंश को जप्त कर गौशालाओं में भेजे जा रहे हैं। पंधाना विधानसभा से जब भी गोवंश परिवहन की सूचना विधायक को मिलती है मय दल-बल के साथ इंदौर-इच्छापुर रोड पर निकल पड़ते हैं और उसी का परिणाम है कि, सतत अवैध गोवंश परिवहन के वाहनों को पकड़ा जा रहा है, इस संबंध में पुलिस ने 9 लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही मे छैगांवमाखन थाना प्रभारी मोहन सिंह सिंगौरे एंव पुलिस.स्टाप का विशेष सहयोग रहा।