माही की गूंज, खरगोन/बमनला
ग्राम बमनला में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी 24 मार्च को पुरे गाँव में रथ लाए जाएंगे। यही पर 37 वर्षों से गणगोर मनाया जाता है। 25 मार्च को वापसी घर लाते है ओर 26 मार्च को माँ गणगोर की बिदाई के पहले ग्राम में भंडारे का आयोजन होगा। इस भंडारे के लिए ग्राम के युवाओं व बुजुर्गों सहित पुरे ग्राम मे स्वेच्छानुदान लिया जाता है। अभी तक करीब 4 लाख रुपये एकत्रित हो चुके है। उक्त कार्यक्रम में सभी समाज बगेर भेदभाव के व सभी राजनीति दल से एकत्रित होते हे। दो दिन पहले माताजी के भंडारे के लिए सामान खरीदने के लिए कमेटी जाती हे ओर सामान कृय करती है। 25 मार्च को कृष्ण मीर मे कलीग तुर्रा का आयोजन करवाते हे। इसमे कलगी के गायक अशोक भाई ओर तुर्रा गायक यशवंत यादव रहे। इस आयोजन मे 7 बोरी शक्कर, 7 बोरी आलु, क्रिस्टल गेहूं का आटा ओर 6 क्रिस्टल चना की दाल ओर तेल, भी का उपयोग कीया जा रहा है।
इसक पुर्व स्व स्व छगन गि न्यारे स्व पदम सिह गिन्नारे स्व बासु देव प्रसाद चोधरी स्व सबल सिल सिह पटेल के निधन के युवाओं की कमेटी आगे गणगोर की कमेटी ने 27 लाख रुपये की लागत से गणगोर भवन तैयार है सभी वर्गों के इसका सार्वजनिक शामिल शुल्कों से रियायत दिया जाता हे इन सभी गाव बुजुर्गों व युवाओं देख रेख करती हे गणगौर भवन की अभी वर्तमान मे ये अपना दायित्व निभा रहे
इस गणगोर कमेटी श्री सेवक राम राठोड. हरि राम सोहनी. पुर्व सरपंच भगवान गिन्नारे पच किशोर सिह पटेल , राम सिह पटेल मगु सिह मुकेश
सामने पुर्व उप सरपंच राजेन्द्र सिंह तवर. सम्मत गाव वासियों से सहयोग मिलता हे गणगोर भवन का फोटो सल्गन हे