माही की गूंज, खरगोन।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा गत दिवस गुरूवार कसरावद के भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने छोटी कसरावद माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक विद्यालय छोटी कसरावद के अध्यापक इरफान अली शाला में अनुपस्थित पाए गए। अध्यापक अली का 22 फरवरी को आकस्मिक अवकाश का आवेदन पत्र स्वीकृत होना पाया गया। लेकिन उनके द्वारा 23 फरवरी को किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र या सूचना शाला में प्रधान पाठक को नहीं दी जाना पाया गया। इस कृत्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र वडनेरकर ने आदेश जारी कर अध्यापक अली को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में अली का मुख्यालय कसरावद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।