17 करोड़ से अधिक राशि की भूमि शासकीय अधिपत्य में
माही की गूंज, खरगोन।
खरगोन के गोगांवा कस्बे में सोमवार को जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। यह कार्यवाही संयुक्त रूप से राजस्व, पुलिस और पंचायत द्वारा की गई। एसडीएम ओएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल परिसर में ठेले गुमटी और शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया था। यहां से 4 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यावसायिक उपयोग किया जा था। साथ ही एक बड़ा मकान भी हटाया गया। हटाये गए अतिक्रमण का कुल बाजार मूल्य 17 करोड़ 14 लाख 44 हजार कीमत है।
इन्हें किया ध्वस्त
कार्यवाही के दौरान परिसर से बाड़ा व मकान सहित तीन व्यासायिक ठेले घुमटियों को ध्वस्त किया है। इनमें मकान बाड़ा 386 वर्गमीटर और तीन व्यावसायिक ठेले घुमटियां क्रमशः 1320 वर्गमीटर, 270 वर्गमीटर व 300 वर्गमीटर ठेले घुमटियों को अतिक्रमण से मुक्त किया है। इन स्थानों से कुल 2276 वर्ग मीटर की भूमि अनुमानित मूल्य करीब 17 करोड 14 लाख 44 हजार रूपये का अतिक्रमण से मुक्त कराई है।