माही की गूंज, खरगोन।
कन्या महाविद्यालय खरगोन में 16 जनवरी को पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्तमान परिदृश्य और पर्यावरण अनुकुल दृष्टिकोण विषय पर गहन चिंतन मनन करने के लिए विज्ञान संकाय द्वारा एक दिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्घाटन 16 जनकारी को प्रातः 10ः30 बजे होगा। पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित संगोष्ठी दो सत्रों में आयोजित होगी। जिसका प्रथम तकनीकी सत्र प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक, द्वितीय तकनीकी सत्र 1ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक एवं संगोष्ठी का समापन 3 बजे किया जाएगा।