माही की गूंज, खरगोन।
बुधवार को ग्राम ऊन के पास अवैध रूप से मुरम का उत्खनन करने की शिकायत और मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने कार्रवाई की। सूचना पर तत्काल खनिज निरीक्षक ने एक्शन लेते हुए कार्यालय की खनिज सर्वेयर आरती गीते और राकेश के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम देने की योजना बनाई। जैसे ही टीम मौका स्थल पर पहुँची वहाँ 1 जेसीबी व 1 ट्रेक्टर मुरम के अवैध उत्खनन करने में लगे थे और पीछे से मौका स्थल पर खनिज निरीक्षक भी पहुँच गई। मौके से तत्काल जेसीबी और ट्रेक्टर को जप्त कर थाना ऊन की अभीरक्षा में खड़ा करवाया। साथ ही उनके विरुद्ध मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। खनिज अधिकारी ने बताया कि, सम्भागीय दल के साथ होने से निरीक्षक और सर्वेयर के निर्देशन में कार्रवाई सार्थक हुई है।