माही की गूंज, थांदला।
नगर के प्रतिष्ठित गादिया परिवार की बहू स्वर्गीय कन कमल गादिया की धर्म सहायिका नेचर गोल्ड जिनिंग फैक्ट्री के संचालक लोकेश, श्रेणिक, प्रदीप गादिया की माताजी अणु पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तनिष्क, हर्षित की दादी संथारा साधिका धर्म निष्ट श्राविका श्रीमती राजल देवी गादिया 80 वर्ष का चोविहार संथारा शुक्रवार-शनिवार रात्रि 10:50 को निधन हो गया। उन्होंने चतुर्मास काल में विराजित संत पूज्य श्री चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब पूज्य श्री सुयश मुनि जी महाराज साहब एवं पूज्य श्री निखिल शीला जी महाराज साहब आदि थाना 4 के पावन सानिध्य में कल दिनांक 4 नवंबर को दोपहर 12:55 पर पंडित मरण के प्रत्याख्यान ग्रहण किए थे।
आज आपकी मृत्यु को महोत्सव बनाते हुए सकल संघ ने उनकी अंतिम यात्रा निकाली। जिसमें इंदौर, बदनावर, रतलाम, झाबुआ, मेघनगर, पेटलावद सहित अनेक स्थानों से आए विभिन्न संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर उनके शीघ्र मोक्ष प्राप्ति की मंगल कामना की। श्रीमती राजन गादिया का संथारा सीझा अंतिम दर्शन यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। नगर के समस्त धर्म अन्य धर्म अनुयायियों धर्मदास गण परिषद सहित अनेक संस्थाओं और नगर के प्रमुख नागरिकों ने अंतिम विदाई दी।