पुलिया सुधारने की जगह बेरिगेट्स रखकर रास्ता रोक वाहवाही लूट रहा प्रशासन
हादसे होने के बाद भी ठेकदार पर नही हुई कार्रवाई
माही की गूंज, शाजापुर।
रानोगंज नेवज पुल पर बेरिकेट लगा दिए गए हैं जिससे वाहन चालकों को पता लग सके की पुल की स्थिति जर्जर है। शुजालपुर-सारंगपुर मार्ग पर आने-जाने से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी। इससे आये दिन राहगीर व दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे थे। मार्ग शुजालपुर विधान सभा क्षेत्र से लेकर सारंगपुर तक रोड बनाया गया था व ग्राम रानोगंज गांव में कुछ ही वर्ष पूर्व पूल कार्य किया गया था, जो घाटियां किस्म का गुणवत्ता हिन बनाया गया था। जिसके कारण आम जनमानस व राहगीरों को परेशानियों से रोज झूझना पड़ता है। वह कई तो एक्सीडेंट व मौत के शिकार भी हो चुके हैं। मगर स्थानीय प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया बैठा रहता है। जिसके चलते राहगीरों को शुजालपुर-सारंगपुर मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया।
13 अक्टूबर के अंक में माही की गूंज अखबार में "मौत को खुला आमन्त्रण देता रानोगंज नेवज पुल" शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के उसी दिन शासन प्रशासन की कुंभ कर्ण नींद खुली और एमपीआरडीसी को अवगत कराया गया। एक बार फिर निर्माण कार्य के नाम पर प्रशासन ने बेरीगेटर्स रखवा कर वाहा वाही लूटने का काम किया है। जिससे वाहन चालको को संकेत तो मिल रहा है लेकिन लेकिन समस्या का समधान नही हो पा रहा। रानोगंज गांव स्थित नेवज पुल के पास विगत कुछ माह से आवागमन मार्ग पर घटिया मॉल डालकर रिपेयर कर छोड़ दिया गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।