माही की गूंज, खरगोन।
बिस्टान रोड़ स्थित कुंदा नगर क्षेत्र में जल संसाधन विभाग की नहर पर ही कॉलोनाइजर केके नीमा ने रातोंरात 30 फीट की पुलिया का निर्माण कर दिया था। कॉलोनाइजर ने पुलिया प्लाट के दाम बढाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को गुरूवार को एसडीएम मिलिंद ढोके द्वारा हटाया गया। बुधवार को अफसरों ने निरीक्षण कर कॉलोनाइजर को नोटिस दिया था। कॉलोनाइजर ने निर्माण की किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार योगेन्द्र मौर्य, जल संसाधान के एसडीओ मनीष मोरे उपस्थित रहे।