एक-एक पोकलेन व जेसीबी सहित पांच ट्रेक्टरों पर खनिज और राजस्व विभाग ने की कार्रवाई
माही की गूंज, खरगोन।
रविवार को खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक-एक पोकलेन और जेसीबी तथा पांच ट्रेक्टरों पर अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा है। इस कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पिकअप का सहारा लेना पड़ा।
खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि, पहले भी इस क्षेत्र में अवैध रेत खननकर्ताओं पर कार्यवाही की कोशिश की गई थी। लेकिन उत्खननकर्ता अपने मुखबिरों के सहारे जानकारी रखते हैं। जैसे ही कुछ शंका हो तो भाग जाते हैं। मगर रविवार को मैं और अमला पीली बरसाती ढकी पिकअप में बैठकर स्थल सेजगांव तक पहुँचे। इस कारण समय पर पता नही चला उसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि उत्खननकर्ता भागने के प्रयास करते रहे। जप्त किये गए वाहनों को करही थाने में रखा गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मनीष जैन, टीआई पीएन गोयल, नायब तहसीलदार कैलाश डामोर व राजस्व तथा खनिज विभाग का अमला मौजूद रहा।