माही की गूंज, खरगोन।
मेनगांव स्थित 460 शीटर कन्या परिसर सोमवार को शिफ्ट होगा। यहां शिफ्ट करने की सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है। जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, 460 शीटर कन्याओं के लिए इस परिसर मगर पेयजल के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। हालांकि परिसर में ही दो ट्यूबवेल खनन करवाये गए थे लेकिन जलस्तर नीचे होने के कारण सफल नहीं हो पाया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मेनगांव के इस परिसर को 22 तारीख तक हर हाल में प्रारम्भ करने की डेडलाइन दी गई थी। कलेक्टर श्री कुमार ने पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को पेयजल की व्यवस्था के लिए टेंडर लगाकर व्यवस्था जुटाने के लिए निर्देशित किया था।
कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी अस्थायी तौर पर मेनगांव के किसान के कुएं से पानी लिए जाएगा। यहां मोटरपंप से पानी उपलब्ध कराया गया है। इसके स्थायी समाधान के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। बारिश समाप्त होते ही पाइप लाइन का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
4 किमी. पाइप लाइन बिछाकर करेंगे स्थाई समाधान
प्रभारी सहायक आयुक्त ने बताया कि, कक्षा 6 से 12 वी तक कि कुल 460 कन्याओं के परिसर की औपचारिक शुरुआत सोमवार से होगी। हालांकि भवन में कुछ आंशिक कमी को 2 माह में पूर्ण करने की जानकारी पीआईयू द्वारा दी गई है।
पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री मंडलोई ने बताया कि, मेनगांव की नदी से पानी की व्यवस्था की जाएगी। टेंडर में शामिल है कि बोरिंग करने के बाद करीब 4 किमी. की पाइप लाइन बिछाकर परिसर में पानी पहुँचाया जाएगा। रविवार को छात्रावास में 2 आरओ लगाने का कार्य किया गया।