माही की गूंज, खरगोन/बमनाला।
आज ग्राम बमनाला में स्वतत्रंता दिवस की 75वर्षगांठ पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा प्रात: ध्वधजारोहरण किया गया। इस अवसर पर बमनाला की ग्राम ब्राड ऐम्बेडसर श्रीमती धुपाबाई को दुसरी बार सम्मानित किया गया। वही ग्राम के सरपंच दिनेश गोलकर, बमनाला पुलिस चोकी के प्रभारी वैष्णव व बमनाला हायर सेकेण्डरी के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश काननुगो ने ओर विभिन्न सस्थोओ मे ध्वजारोहण कर मिठाई वितरित की गई।