माही की गूंज, खरगोन।
परिवहन विभाग के अमले ने गुरूवार को जांच के दौरान बिना टैक्स चुकाएं सड़क पर दौड़ रही तीन यात्री वाहनों को जप्त किया है। परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड ने बताया कि, जांच के दौरान जप्त की गई यात्री वाहनों के संचालकों द्वारा बसों का टैक्स नहीं चुकाया गया था। अमले द्वारा जब्त की गई तीन यात्री वाहनों में महाराष्ट्र की अमन बस वाहन क्रमांक एमएच 14 सीडब्ल्यू 3230 पर 3 लाख 49 हजार 396 रूपये टैक्स बकाया है। इसके अलावा भाटिया यात्री बस वाहन क्रमांक एमपी 09 एफए 2246 पर एक लाख 63 हजार 200 रूपये टैक्स तथा अग्रवाल बस वाहन क्रमांक एमपी 10 पी 1573 के संचालक द्वारा 64 हजार 200 रूपये का बकाया टैक्स नहीं चुकाया गया है। साथ ही विभाग ने बस संलालकों को हिदायद दी है कि बसों बकाया रहा टैक्स चुकाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।