माही की गूंज, खरगोन।
राज्य संरक्षित स्मारक मण्डलेश्वर की ओर से इंदौर जाने वाले मार्ग में जाम गेट का जीर्णाेद्धार कार्य पिछले दिनों से चल रहा है। इस कारण आज 7 जून से 13 जून तक इस मार्ग से आवागमन रोका गया है।
एसडीएम दिव्या पटेल ने बताया कि, 7 जून से 13 जून तक अनुरक्षण एवं विकास कार्य के कारण जाम गेट वाला रोड़ बन्द रहेगा। आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग मण्डलेश्वर-धार-धामनोद-इन्दौर तथा मण्डलेश्वर-बड़वाह-इन्दौर का उपयोग करें।
वहीं पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय के उपसंचालक ने भी इस संबंध में मण्डलेश्वर एसडीएम राजस्व को पत्र जारी की आवागमन बन्द के दौरान मण्डलेश्वर थाना प्रभारी की सहायता से मार्ग बन्द कर वैकल्पिक मार्ग की सूचना प्रसारित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया जाए।