माही की गूंज, खरगोन।
ग्राम घेगांव में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 108 गांव के यज्ञ वीर साधकों की गरिमामई उपस्थिति में जल संरक्षण, जल प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में गायत्री धाम जामली के प्रमुख पंडित मेवालाल पाटीदार, महाराष्ट्र से आए जल संरक्षण मिशन के प्रमुख गुणवंत पाटिल व खरगोन जिला समन्वयक योगेश पाटीदार ने कार्यक्रम का उद्देश्य व आगामी कार्य योजना को विस्तार पूर्वक रखते हुए 108 गांव से आए साधकों को जल संरक्षण का संकल्प दिलवाया।