माही की गूंज, खरगोन।
जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने और स्वास्थ सेवाओं को ज्यादा बेहतर बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिले के सांसद गजेंद्रसिंह पटेल इस विषय को लेकर शासन-प्रशासन से लगातार बैठक करते है ओर संपर्क करते रहे है। इन्हीं प्रयासों के तहत भाजपा नेता जयप्रकाश पटेल को जिला चिकित्सालय खरगोन में उन्होंने सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस आशय के निर्देश पत्र जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिए गए हैं।
नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वे सांसद गजेंद्रसिंह पटेल की जनस्वास्थ्य को लेकर चिंताओ से परिचित है। वे जिला चिकित्सालय खरगोन पहुंचने वाले आम लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके, ऐसा प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नेता जयप्रकाश पटेल के मनोनयन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, श्याम महाजंन रंजीत दंडीर, कल्याण अग्रवाल, बालकृष्ण पाटीदार, परसराम चौहान, बाबुलाल महाजन, जितेंद्र पाटीदार, लक्ष्मण इंगले, आत्माराम पटेल, राजेंद्र यादव, मयाराम पाटीदार, बद्रीप्रसाद पाटीदार, राजेश रावत, प्रकाश भावसार, मोहन जायसवाल, कन्हैया कोठाने, विजया सांवले, छाया जोशी, मोहन राठौर, रंजीत रघुवंशि, विवेक पाटीदार, जिग्नेश पटेल, शंकर मेंना, दिगंबर पाल, भोलू कर्मा, प्रवीण पाटीदार, अमित मौर्य, बबलू पाल, धीरेंद्र चौहान, हनी मंडलोई, हनी गांधी, विनोद पटेल, शितिज पुरोहित, मुकेश पांड्या, रामेश्वर खांडे, ललित सोनी, अनिल गुप्ता, सतीस कुप्पा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।