माही की गूंज, खरगोन/गोगावां।
तहसील मुख्यालय गोगावां से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बजरंगपुर में लक्ष्मीनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार होकर वर्तमान में श्री राम-लखन जानकी, हनुमान के साथ श्री राधा-कृष्ण और श्री लक्ष्मी-नारायण का तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। आयोजन में प्रातः 7 बजे से ही पंडित वामनराव शुक्ला, उपेन्द्र शुक्ला, महेश शुक्ला, पवन जोशी खरगोन, पंडित संजय जोशी, नीलेश जोशी, नितेश शुक्ला बजरंगपुर और अंकित शर्मा बिलखेड़ वालो ने मंत्रोपचार के साथ पूजन प्रारंभ किया। पूजन में यजमान के रूप में बजरंगपुर और खरगोन के 17 जोड़ो के द्वारा नवग्रह पूजन किया गया और महायज्ञ में आहुतियां अर्पित की गई साथ ही नूतन मूर्तियों का जलाधिवास और पुष्पाधिवास कराया गया। वही आज भगवान श्री राम-लखन जानकी, हनुमान के साथ श्री राधा-कृष्ण और श्री लक्ष्मी-नारायण की स्थापना के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पिन्टु व मोहन ने बताया कि, आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों के द्वारा तन, मन और धन से भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।