माही की गूंज, खरगोन।
बीते मंगलवार को मोहन टाकिज क्षेत्र में चक्काजाम करने और एसपी कार्यालय तक रैली निकालने वाली सरकारी डाॅक्टर साबिया सैयद सहित 6 नामजद और अन्य केज्ञ खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दरसल 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और हिंसा के लगातार उपद्रवियों की हो रही गिरफ्तारी में नाबालिग और बुजुर्गों पर पुलिस कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज की महिलाओ ने मोहन टाकिज पर चक्काजाम कर एसपी ऑफिस तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया था। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दोपहर एक बजे बिना अनुमति के सैकडो लोगो की रैली पर कोतवाली थाने में साहिदा पति असलम अंजुमन नगर, सत्तार आटावाला औरंगपुरा, शकील संजय नगर, सादिक, डाॅ. साबिया सैयद जिलानी नगर सादिक हजारी के खिलाफ केश दर्ज किया गया है।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि, कुछ लोगो ने सडक मार्ग अवरुद्ध कर रैली निकाली गई थी। रोड अवरूद्ध करने पर 6 सहित अन्य पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।प्रदर्शनकारियों में जानकारी मिली है एक महिला डाॅक्टर भी शामिल थी। शासकीय सेवक है तो सिविल सर्विस रोल के तहत कार्यवाही होगी। पुलिस के द्रवारा सम्बन्धित विभाग और कलेक्टर महोदय को रिपोर्ट भेजी जा रही है। गौरतलब है की रैली के बाद प्रशासन ने बुधवार को पूर्व में ही खरगोन शहर सहित सम्पूर्ण जिले मे धारा 144 लगा दी है। रैली, धरना, प्रदर्शन और धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध होगा। सक्ष्म अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।