माही की गूंज, खरगोन।
खरगोन शहर में जिला प्रशासन ने गुरुवार को कर्फ्यू में सुबह और शाम के समय 2-2 घंटे की छूट दी गई। इस छूट में महिलाओं को छूट दी गई थी। इस छूट में पूरी तरह से शहर में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहा। महिलाआंे ने घर के लिए आवश्यक खरीददारी कर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय में अपने-अपने घरों में पहुँचे। दो घंटे की छूट देने से पहले कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में उन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिन्हें शहर के 33 वार्डाें में तैनात कर छूट पर नजर रखने और सूचना देने के लिए लगाया गया था। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अधिकारियों से कहा कि 2 घंटे की अवधि में सभी आने जाने वाली महिलाओं सहित दुकानों पर नजर रखेंगे। चौकन्ना होकर हेल्पलाईन और एसडीएम को भी कॉल करें। नवागत प्रभार वाले एसपी श्री काशवानी ने अधिकारियों को अपने नम्बर देते हुए सूचना देने के लिए शेयर किए। साथ ही अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि कुछ गलत देखे जाने पाए जाने पर मजिस्ट्रेट पॉवर का भी उपयोग कर सकते है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, एसडीएम मिलिंद ढोके तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।