Contact Info
श्रीमती गोदावरी शर्मा का निधन
माही की गूंज, थांदला।
स्वर्गीय प्राणशंकर भट्ट की सुपुत्री और हेमेंद्र शर्मा (पिंटू) की माताजी श्रीमती गोदावरी शर्मा का अल्प बिमारी के बाद निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा मेवाड़ा बाजार (वार्ड नंबर 3) चारभुजा मंदिर के पास से निकलेगी। नोगावा नदी मुक्ति धाम पर आज दोपहर पश्चात अंतिम संस्कार किया जाएगा।