50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन के लिए भारतीय टीम में शामिल
माही की गूंज, खरगोन।
26 फरवरी से 8 मार्च तक मिश्र की राजधानी काहिरा में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इसमें खुशी की बात यह है कि इस वर्ल्ड कप में खरगोन के 21 वर्षीय युवक ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का चयन भारतीय टीम में हुआ है। आज से 2 दिन बाद ऐश्वर्य का जन्मदिन भी है, उनके लिए तो यह दोहरी खुशी है ही हमारे लिए भी गौरवान्वित होने का अवसर है। कोविड-19 महामारी के कारण चयन ट्रायल का आयोजन नहीं हो सका लेकिन 64वी राष्ट्रीय चौंपियनशिप की अंतिम रैंकिंग के अंक और क्वालिफिकेशन स्कोर के आधार पर भारतीय निशानेबाजी टीम का चयन किया गया है। 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन पुरुष टीम में स्थान पाया है।