माही की गूंज, खरगोन/बमनाला।
ग्राम बमनाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हृदय रोग, डायबिटीज, लकवा अन्य बिमारी का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में डॉ. डीएस सोलकी, अमित बडोले के साथ अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे। शिविर में करीब तीन सो मरीजो की जांच की गई। डॉ. सोलकी ने बताया कि, आगमी दिनो में इससे बड़ा शिविर भीकनगाव तेहसील मे आयोजित किया जाएगा।