माही की गूंज, खरगोन/बमनाला।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा ग्राम बमनाला में आज पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें बौद्धिक वक्ता के रूप में जिला सह कार्यवाहक कड़वा पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त किए। पथ संचलन ग्राम के शासकीय विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर ग्राम के सभी मुख्य मोहल्लों से होते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंचा। संचलन का स्वागत ग्राम के सुंदरकांड मंडल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिवार, भील मोहल्ला, कहार मोहल्ला सहित अनेक स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा किया गया।