Contact Info
नवरात्री पर्व के समापन पर करवाया कन्या भोज
माही की गूंज, खरगोन/टांडा बरुड।
ग्राम टांडा बरुड़ में नवरात्र पर्व के चलते नवमी पर प्रातः 9 बजे दुर्गा माता मंदिर पभरिसर में जय माता दी युवा ग्रुप एवं भवानी माता मंदिर दरबार मोहल्ले में मंदिर समिति सदस्यों के तत्वाधान में बाल कन्या भोज एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम की बड़ी संख्या में छोटी-छोटी बाल कन्याओ ने मंदिर परिसर पहुचकर भंडारा प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम भक्तजनों द्वारा इन बाल कन्याओं को प्रसादी ग्रहण करने से पूर्व इन्हें माता की लाल झिलमिलाती चुनरी सर पर उड़ा कर व इनके पैर छुकर इन्हें प्रसादी ग्रहण कराई। मंदिर परिसर में भंडारा कार्यक्रम में यह पांचवा वर्ष है।
मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि, ग्राम के वरिष्ठ स्वर्गीय कैलाश तूफान को माता ने सपने में दर्शन दिए थे। जिन्होंने अपनी ही जमीन में माता के मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर व नाग मंदिर भी स्थापित है। जहां रोजाना भक्तजनों द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है है।
इसी तरह ग्राम का ही एक ओर प्रसिद्ध भवानी माता मंदिर के पुजारी बाबा मनीष मंडलोई द्वारा बताया कि, माता का मंदिर वर्षों पुराना होकर भक्तजनों द्वारा मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। नवरात्रि पर्व के प्रारंभ होते ही मंदिर के पट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिए जाते है। जो नवमी पर मंदिर के पट पूरे वर्ष भर के लिए खोल दिए जाते है। भंडारा कार्यक्रम में शासन की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया है।