माही की गूंज, भीकनगांव (खरगोन)
कुदरत के नजारे बहुत ही खूबसूरत होते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य के आगे मानव निर्मित सारा सौंदर्य फीका ही है। कभी-कभी कुदरत कुछ अद्भुत नजारे भी दिखा देती है जिसकी कल्पना मात्र करना इंसान के लिए मुमकिन नहीं है, कुछ ऐसा अद्भुत नजारा भीकनगांव में नजर आया जब दोपहर 12 बजकर 20 मिनिट पर सूर्य के चारों ओर रंग-बिरंगी छटा बिखर आई और इंद्रधनुष जैसे सात रंगों की गोलाकार आकृति ने सूर्य के चारों ओर फैलकर एक अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। अमूमन इंद्रधनुष बारिश के मौसम में दिखाई देता है, इस अद्भुत दृश्य को भीकनगांव के युवा चित्रेश जैन ने अपने कैमरे में कैद किया।