Contact Info
गाजर-घास जागरूकता सप्ताह 22 अगस्त को होगा समाप्त
माही की गूंज, खरगोन।
सामाजिक वानिकी वृत्त खण्डवा अंतर्गत वन विस्तार इकाई खरगोन के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम मोहना के किसानों एवं नागरिकों को जागरूक किया। गाजर-घास अभियान में वन विस्तार अधिकारी खरगोन, मोनिका मंडलोई, प्रचार-प्रसार अधिकारी रेवाराम कुल्मी, प्रीति टेकाम, अजय मोरे, श्रीमती शीतल सोलंकी, गोपाल दसोंदी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। अभियान में गाजर-घास के दुष्प्रभाव रोकने व उपयोग के बारे में विभाग द्वारा विस्तार से समझाया गया। ग्रामीणों द्वारा अभियान में गाजर-घास के उन्मूलन हेतु संकल्प लिया गया।