माही की गूंज, बमनाला/खरगोन ।
बमनाला में मेल आश्रम क्षेत्र के पास वेदा नदी में एक 11 वर्षीय बालिका की डूबने से मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार गोगावां तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बिसनपुरा निवासी सुमला बारेला की 11 वर्षीय पुत्री कविता व अपने 2 अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे बकरी चराने के लिए गई थी। जहां अचानक पैर फिसलने के कारण कविता गहरे पानी मे चली गई, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व नदी से बालिका के शव को निकाला। कविता के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नही है व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा।