माही की गूंज, भीकनगांव/खरगोन।
केबिनेट मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल अन्न महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु भीकनगांव पहुंचे। अन्न महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित हितग्राहियों को अनाज एवं प्रमाण पत्र वितरण किए।
प्रभारी मंत्री कमल पटेल के प्रथम नगर आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठोर, नगर परिषद अध्यक्ष दीपक ठाकुर, पूर्व परिषद अध्यक्ष रवि पटेल, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, पार्षद नकुल कापसे, पार्षद पीयूष वर्मा, सचिन जांचपुरे आदि ने पुष्पहार से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा और मनोज श्रीवास ने किया। आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनलाल अहिरवार ने किया।