माही की गूंज, भीकनगांव/खरगोन।
शनिवार को मंडी प्रांगण में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने जल जीवन मिशन अंतर्गत विकास खंड भीकनगांव की 2 एवं झिरन्या की 3 योजनाओं कुल लागत 11 करोड़ 40 लाख रुपए का शिलान्यास किया। जिनसे 5 ग्रामों के कुल 3 हजार 414 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन व्दारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।