Contact Info
मेवाडा कलाल समाज की बैठक सम्पन्न
माही की गूंज, कुशलगढ़।
आज पाटी हनुमान मंदिर पर मेवाडा कलाल समाज की जनरल मीटिंग रखी गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष लक्ष्मण भटेवरा ओर समाज की न्याय समिति की अध्यक्ष लीला पड़ियार ने की। मीटिंग का मुख्य अजेंडे में राखी त्योहार के बाद होने वाले सावन मिलन समारोह को अच्छे तरीक़े से व भव्य रखने का निर्णय लिया। वही समाज के अन्य कार्यों को गति देने के लिए सभी से योगदान करने की अपील की गई। जिसमें समाज की कार्यकरणी के सचिव नितिन कलाल से सभी बिंदुओं को सभी के सामने रखा ओर समझाया। बैठक में समाज के उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी, कार्यकरणी के सभी सदस्य, कन्हैया लाल बसेर, निलेश बसेर, मोहित कलाल, कोटिल कलाल, जिगणेश कलाल, मनोज पडियार, मनोहर चौहान आदि उपस्थित रहे।