Tuesday, 19 ,March 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

ड्रोन केमरे से भगोरिया पर्व पर पुलिस की रहेगी नजर, शांति समिति बैठक में लिया निर्णय | लोक पर्व भगोरिया में शांति, सुरक्षा और सावधानी के लिए थाना प्रभारी ने दी समझाइश | गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हुआ यज्ञ | नरेंद्र मोदी विचार मंच विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारीयो की नियुक्ति एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन | क्षेत्र में शराब माफियाओं के बढ़ता आतंक, अवैध शराब पकड़ रहे है लेकिन उससे जुड़े माफियायो के हौसले बुलंद | फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या | अंतर्राज्यीय पत्रकार महासम्मेलन में एक हज़ार पत्रकार साथी हुए सम्मानित | विधायक सेना पटेल द्वारा करोड़ों के लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न | भगोरिया होली का त्यौहार करने आ रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त | एक नजर इधर भी: कलेक्टर मैडम एक दौरा खवासा क्षेत्र में भी कर लो... | 6 गांव के राजपूत समाज की बैठक में समाज के प्रति लिए अहम निर्णय | लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, 4 जून को आएगा रिजल्ट | नवांकुर संस्था की सोशल फाऊंडेशन की बैठक का हुआ आयोजन | नवागत कलेक्टर ने भगोरिया क्षेत्र और छात्रावासों का किया निरीक्षण | पार्किंग स्थल एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन | जिले में 557 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण | बच्चो में धर्म के प्रति बड़ा उत्साह, अपना पहला रोजा रख की खुदा की इबादत | ग्रामीणों को 24 घण्टे विद्युत प्रदाय के उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में नए फीडर सेपरेशन का हो रहा कार्य | जिला अंजुमन का हुआ गठन | अन्नदान कार्यक्रम का हुआ आयोजन |

भाभी ने देवर को किडनी दान कर लौटाई खुशियां
27, Jun 2021 2 years ago

image

माही की गूंज, कुशलगढ़ (राज.)

    अक्सर भाभी को दूसरी मां का दर्जा दिया जाता है। कहा जाता है कि, बड़े भाई की पत्नी हमेशा एक मां के समान होती है। इस सोच को बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ की पायल चोपड़ा ने सच साबित किया है। उन्होंने हाल ही में अपने देवर को अपनी किडनी देकर एक नई जिंदगी दी है। उनकी इस सोच ओर त्याग की नगरवासी सराहना कर रहे है। 37 वर्ष की पायल ने अपने 31 वर्षीय देवर मयंक को अपनी किडनी दान करके उन्हें नया जीवन दिया। अपने इस फैसले से उन्होंने दूसरी मां होने की भूमिका निभाई ओर अपने परिवार में खुशियां लौटाई।

    जानकारी अनुसार कस्बे के सरदार पटेल मार्ग निवासी बसंत चोपड़ा के परिवार की बड़ी बहू पायल ने 17 जून को अपने छोटे देवर को अपनी किडनी डोनेट की है। अहमदाबाद के केडी  हॉस्पिटल में 30 डॉक्टरों द्वारा यह किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। वर्तमान में डोनर पायल  और उनके देवर मयंक दोनों की हालत स्वस्थ है। वही पायल चोपड़ा को दो दिन पूर्व ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, जबकि मयंक को अभी भी हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है। डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी है।

तीन वर्ष से था बीमार

    मयंक करीब तीन वर्ष से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार के बड़े बेटे अर्पण ने बताया कि, करीब ढाई वर्ष पूर्व मयंक गोवा घूमने गया था वहां से आने के बाद गर्मी के कारण मयंक के शरीर पर लाल दाने हो गए। बांसवाड़ा में बताने पर क्रीटीनाइन बढ़ा हुआ आया। जांच करवाने पर किडनी  डैमेज बताई गई। मयंक को कई बड़े शहरो में बताया। अर्पण ने बताया कि, पायल ही अपने ससुर के साथ मयंक को लेकर दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर आदि शहरो में गई, इस दौरान उसने स्वयं ही मयंक की देखभाल की।

खुद ही किडनी देने का किया फैसला

    सास को अस्थमा, ब्लड प्रेशर ओर डायबिटीज होने से ओर ससुर के ब्लड ग्रुप ओर किडनी मेच नही होने से वे किडनी नही दे सके तथा पायल ने अपने पति अर्पण को  किडनी डोनेट नही करने दी ओर खुद ही किडनी देने का फैसला किया। 

     अर्पण ने बताया कि, जब वह जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल मे इसके लिए अनुमत्ति लेने गए तब भी वहां टीम के सभी डॉक्टरों ने पायल को यह न करने के लिए भी समझाया, परन्तु पायल ने इसे सिरे से नकार दिया और कहा कि, मुझे मेरे भाई समान देवर को जीवनदान देने का जो सौभाग्य मिला है मैं उसे छोड़ना नहीं चाहती। इसी तरह गुजरात  के गांधीनगर में भी कमेटी ने पायल को समझाया पर वह भी यहीं जवाब था कि, मुझे इस कार्य को करने के लिए मना नहीं करके जल्द से जल्द अनुमत्ति दे। किडनी डोनेट की प्रक्रिया बहुत ही कठिन है फिर पुलिस थाना कुशलगढ़, एसपी ऑफिस बांसवाड़ा, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, गांधीनगर हॉस्पिटल की मेडिकल कमेटी और केडी अस्पताल की पूरी टीम सभी ने इस कार्य मे सहयोग किया। अर्पण ने बताया कि, ट्रांसप्लांट सर्जरी में 30 चिकित्सकों की टीम ने  लगभग 7 से 8 घंटे तक कार्य किया। ट्रांसप्लांट के बाद दोनों स्वस्थ है। सभी चिकित्सको ने द्वारा पायल द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की। इस तरह खाब्या परिवार को बेटी जो चोपड़ा परिवार में बहू बनकर आई और चोपड़ा परिवार में एक माँ का फर्ज निभाया।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |