Contact Info
मेवाड़ा कलाल समाज परिक्षेत्र कुशलगढ की युवा कार्यकरणी का हुआ गठन
माही की गूंज, कूशलगढ़ (राज.)।
मेवाड़ा कलाल समाज युवा कार्यकरणी की बैठक मगरी माता मन्दिर परिसर मे हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि समाज के उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी ओर अध्यक्षता सचिव नितिन सोलंकी ने की। बैठक मे सर्वसम्मति से कौतुल पडियार को युवा कार्यकरणी का अध्यक्ष ओर पार्थ लोदावरा को सचिव बनाया गया। अध्यक्ष कौतुल पडियार ने कार्यकरणी का विस्तार करते पांच उपाध्यक्ष और एक सचिव, दो सहसचिव, दस संगठन मंत्री और एक मीडिया प्रभारी की घोषणा की। इस दौरान समाज के कीर्तिश पडियार, लाला बसेर, कुलदीप लोदावरा सहित समाज के युवा मौजुद है।