Contact Info
भंवरदा अन्दोख को बामनिया से जोड़ने वाली सड़क बनी जानलेवा
दस वर्ष पहले बनी सड़क की आज दिन तक किसी ने नहीं ली सुध
माही की गूंज, कुशलगढ़ (राज.)
कुशलगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित घाटा क्षेत्र को मोहकमपुरा वाया भंवरदा अन्दोख के रास्ते जोड़ने वाली सम्पर्क सड़क पूरी तरह उखडकर जानलेवा बन चुकी है, जहां अन्दोख घाट पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उक्त करीब सात किमी सड़क में तीन किमी एमपी सीमा पड़ती है, जहां सीधे खवासा के रास्ते बामनिया रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ता है।
स्थानिय भंवरदा सरपंच तेरसिंह सारेल ने बताया कि, भंवरदा अन्दोख सड़क को बने दस वर्षो से अधिक हो गया है, सड़क पूरी तरह उखड़ कर जानलेवा बन चुकी है, जहां आए दिन बाइक सवार भी गिर रहे हैं। भंवरदा नवगठित ग्राम पंचायत मुख्यालय को मोहकमपुरा से जोड़ने वाली बात किमी सड़क एमपी के बामनिया रेल्वे स्टेशन को जोड़ती है। सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वाहनों और वाहनधारियो को आवाजाही में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।