Contact Info
सरपंच ने टीका लगवाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को किया प्रेरित
माही की गूंज, कुशलगढ़
विश्व में दोबारा पैर पसार कर लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर सरकार आमजन की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन करने के लिए देश सहित पूरे प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सरकार के दिशा निर्देश पर टीकाकरण के चरण के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर केंप का आयोजन कर 45 वर्ष और अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए गए। कुशलगढ़ ब्लाक में बीसीएमओ डॉ. राजेन्द्र उज्जैनिया के दिशा निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम और एएनएन सहित आंगनबाड़ी कार्मिको ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत भंवरदा पंचायत के राउप्रावि भोराज में टीकाकरण शिविर में पंचायत सरपंच तेरसिंह सारेल ने स्वयं कोविड टीका लगाया तथा सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, वहिं क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यालय पर केंप का आयोजन कर टीकाकरण किया गया। इस दौरान मोहकमपुरा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश डामोर,एएनएम माहेश्वरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा चावडा, आशा शांति, सहायिका जोगा,स्कूल के मोहनलाल, गिरवरसिंह सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।