Contact Info
इंद्र देवता की प्रसन्नता के लिए हुआ बाग रोटी का आयोजन
माही की गूंज, खरगोन।
आज कही वर्षा हो रही है और कही धूप निकली हुयी है और फसले पानी को तरस रही है, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए गाँव-गाँव मे कई प्रकार के टोने-टोटके किए जा रहे है। ऐसा ही एक नजारा तहसील गोगावा से मात्रा 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सब्जी-भाजी और मिर्च की खेती के लिए पूरे निमाड़ में प्रसिद्ध उन्नतशील तपोभूमि सिबार ग्राम में इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए ग्रामवासियों के द्वारा अपने-अपने खेतों पर भोजन बनाकर इंद्र देव को भोग लगाया गया। वही ग्राम के शंकर सेप्टा, बाबूलाल परिहार, लखन सेप्टा, बद्री परिहार, रमेश परिहार, पुजारी के परिवार के द्वारा अति प्राचीन मोटीमाता और खेड़ापति हनुमान मंदिर तपोभूमि आश्रम सिबार पर भोजन बनाकर मोटीमाता और खेड़ापति हनुमान को भोग लगाकर ग्रामवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और अच्छी उपज के लिए मंगल कामना की गई।