माही की गूंज, खरगोन
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील की ग्राम पंचायत दौड़वा की तीन करोड़ रुपए की पेयजल आवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान की।
उप सरपंच नीतीश चौरे ने बताया कि, जनवरी 2019 को इस योजना का स्टेशन सर्वे हुआ और 14 माह के अल्प समय में योजना को मंजूरी मिल गई। सबसे बड़ी बात यह है कि, 2050 तक की जनसंख्या के लिए इस योजना को तैयार किया है। योजना को झोन एक दौड़वा एवं झोन दो लोहरिया फलिया के रूप में बनाया गया है, झोन एक दौड़वा में गांव के समीप पहाड़ी पर 3.70 लाख लीटर का संपवैल प्रस्तावित है, जिससे झिरा एवं पड़ावा के कुएं से पानी स्टोरेज किया जाना है, और यह से पेयजल सप्लाई होना है जिसके लिए नहर के कुएं से झिरा के कुएं तक पानी लाने के लिए 4 किमी की राइजिंग मेन लाइन और पडावा और झिंरा से संपवेल में पानी एकत्रित करने के लिए लगभग 3 किमी की राइजिंग मेन लाइन बिछाई जाएगी। ग्राम दौड़वा में लगभग 10 किमी नई जल वितरण पाईप लाईन भी प्रस्तावित है।
झोन दो लोहरिया फलिया में एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक और बीस हजार लीटर का संपवेल बनेगा। नहर के कुएं से ओवरहेड टैंक तक लगभग तीन किमी की राइजिंग मेन लाइन व टंकी से लगभग सवा दो किमी जल वितरण पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिससे लोहरिया फलिया, नवाडिया फलिया, जिरात फलिया तथा खोदरा फलिया तक पानी पहुंचेगा।
योजना में विद्युत कनेक्शन, दो सबमर्सिबल पंप, 8 पनडुब्बी मोटर , पंप हाउस एवं अन्य मद भी शामिल है। 1994-2000 सरपंच कार्यकाल में भी आवर्धन योजना को मंजूरी दिलाई थी जिसका 1 लाख 10 हजार लीटर का ओवर हेड टैंक भी इस योजना से जोड़ दिया जाएगा। इस तरह ग्राम पंचायत दौड़वा के प्रति व्यक्ति जल संग्रहण क्षमता लगभग 100 लीटर के लगभग हो जाएगी जो नगर पालिका एवं नगर निगम से भी ज्यादा रहेगी। पंचायत के पास हर समय 6 लाख लीटर पानी का स्टाक रहेगा। वही भगवानपुरा तहसील के ग्राम गलतार में 129.5 लाख व ग्राम चरीपुरा में 93.85 लाख की पेयजल योजना मंजूर हुई है