Thursday, 25 ,April 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा | भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चतुर्विद संघ ने प्रभातफेरी निकाल कर दिया सत्य अहिंसा का संदेश | एक कदम स्वच्छता अभियान की तहत सैफुद्दीन भाई का ऐलान | सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया प्रतियोगिता में भाग | बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन | कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जिले के 15 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित | बमनाला में दिलाई गई मतदान करने की शपथ | थांदला माटी के संत 108 श्रीपुण्यसागरजी महाराज 19 वर्षों बाद करेंगें थांदला में मंगल प्रवेश, संघजनों में अपार उत्साह | ईद-उल-फितर की नमाज में उठे सैकड़ों हाथ, देश में अमन चैन, एकता व खुशहाली की मांगी दुआएं | ईदगाह से नमाज अदा कर मनाया ईद उल फितर का त्योहार, दिनभर चला दावतों का दौर | आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी | श्री सिद्धेश्वर रामायण मंडल ने किया गांव का नाम रोशन | नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के भ्रत्य को अर्पित की श्रद्धांजलि | चुनरी यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत | रक्तदान कैंप का हुआ आयोजन | रुपए लेने वाले दो व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित, पुलिस कॉन्स्टेबल निलंबित | बस में मिली 1 करोड़ 28 लाख रुपए की नगदी एवं 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली | मानवता फिर हुई शर्मसार | आई गणगौर सखी देवा झालरिया आस्था का पर्व | दोहरे हत्याकाण्ड का में फरार सभी 14 आरोपियो की संपत्ति कुर्की हेतु की जाएगी कार्यवाही |

भीकनगाव तहसील के ग्राम दौड़वा की तीन करोड़ तथा भगवानपुरा के ग्राम गलतार व चरीपुरा की नलजल आवर्धन योजना की प्रशासकीय स्वीकृति हुई
Report By: ब्रजभूषण दसोंदी 24, May 2020 3 years ago

image

माही की गूंज, खरगोन 

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील की ग्राम पंचायत दौड़वा की तीन करोड़ रुपए की पेयजल आवर्धन योजना की स्वीकृति प्रदान की।

     उप सरपंच नीतीश चौरे ने बताया कि, जनवरी 2019 को इस योजना का स्टेशन सर्वे हुआ और 14 माह के अल्प समय में योजना को मंजूरी मिल गई। सबसे बड़ी बात यह है कि, 2050 तक की जनसंख्या के लिए इस योजना को तैयार किया है। योजना को झोन एक  दौड़वा एवं  झोन दो लोहरिया फलिया के रूप में बनाया गया है, झोन एक दौड़वा में गांव के समीप पहाड़ी पर 3.70 लाख लीटर का संपवैल प्रस्तावित है, जिससे झिरा एवं पड़ावा के कुएं से पानी स्टोरेज किया जाना है, और यह से पेयजल सप्लाई होना है  जिसके लिए नहर के कुएं से झिरा के कुएं तक पानी लाने के लिए 4 किमी की राइजिंग मेन लाइन और पडावा और झिंरा से संपवेल में पानी एकत्रित करने के लिए लगभग 3 किमी की राइजिंग मेन लाइन बिछाई जाएगी। ग्राम दौड़वा में लगभग 10 किमी नई जल वितरण पाईप लाईन भी प्रस्तावित है। 

झोन दो  लोहरिया फलिया में एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक और बीस हजार लीटर का संपवेल बनेगा। नहर के कुएं से ओवरहेड टैंक तक लगभग तीन किमी की राइजिंग मेन लाइन व  टंकी से लगभग सवा दो किमी जल वितरण पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिससे लोहरिया फलिया, नवाडिया फलिया,  जिरात फलिया तथा खोदरा फलिया तक पानी पहुंचेगा।

योजना में  विद्युत कनेक्शन, दो सबमर्सिबल पंप, 8 पनडुब्बी मोटर , पंप हाउस एवं अन्य मद भी शामिल है। 1994-2000 सरपंच कार्यकाल में भी आवर्धन योजना को मंजूरी दिलाई थी जिसका 1 लाख 10 हजार लीटर का ओवर हेड टैंक भी इस योजना से जोड़ दिया जाएगा। इस तरह ग्राम पंचायत दौड़वा के  प्रति व्यक्ति जल संग्रहण क्षमता लगभग 100 लीटर के लगभग हो जाएगी जो नगर पालिका एवं नगर निगम से भी ज्यादा रहेगी। पंचायत के पास हर समय 6 लाख लीटर पानी का स्टाक रहेगा। वही भगवानपुरा तहसील के ग्राम गलतार में 129.5 लाख व ग्राम चरीपुरा में 93.85 लाख की पेयजल योजना मंजूर हुई है   



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |