Contact Info
धर्मशाला निर्माण की भूमि का निरीक्षण करने पहुँचा क्षेत्रीय राव समाज का प्रतिनिधि मंडल
माही की गूंज, ओंकारेश्वर
धार्मिक व पवित्र नगरी ओकारेश्वर में क्षेत्रीय राव समाज धर्मशाला निर्माण के लिए स्थान चयन करने हेतु समाज के अध्यक्ष बृजभूषण दसौधी बमनाला खरगौन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल तीर्थ नगरी ओकारेश्वर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिह दसौधी, भरत सिंह, लखन सिंह बड़दे एवं शैलेंद्र सिंह दसौधी ने ओकारेश्वर के अनेक स्थानों पर समाज उत्थान हेतु भूमि एवं अनेक जगह धर्मशाला बनाने हेतु जगह देखी। इस अवसर पर ओंकारेश्वर समाज सेवी ललित दुबे इस अवसर पर मौजूद थे।
क्षैत्रिय राव समाज के अध्यक्ष बृजभूषण दसौदी ने बताया कि, कई लंबे समय से समाज की धार्मिक नगरी ओकारेश्वर में धर्मशाला हो का समाज के पदाधिकारी प्रयास कर रहे हैं, किंतु कोरोना संक्रमण के चलते समाज की गतिविधियां लंबे समय से बंद पड़ी थी। रविवार को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए तथा धर्मशाला निर्माण स्वीकृत किए जाने हेतु प्रस्ताव लिया, साथ ही शीघ्र भूमि पर समाज की धर्मशाला निर्माण किए जाने का संकल्प लिया।