Contact Info
बीजों की कालाबाजारी रोकने के लिए 56 अधिकारी ड्यूटी पर
माही की गूंज, खरगोन
जिले में कार्यरत सोयोबीन बीज निजी विक्रेताओं और अन्य दुकानों से सोयाबीन की कालाबाजारी, जमोखारी आदि को नियंत्रित करने के लिए बीज अनुज्ञापन व कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान ने विभाग के अमले को ड्यूटी पर लगाया है। श्री चौहान ने बताया कि, जिले में स्थित कुल 56 फर्म व ऐजेंसियों पर 56 ग्राम कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी प्रतिदिन फर्मों का निरीक्षण कर सोयाबीन बीज से संबंधित जनकारी देंगे।