माही की गूंज, खरगोन
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मई को थाना बिस्टान में फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 11 मई की शाम करीब 5 बजे मेरी नाबालिग लड़की थोड़ी देर के लिए बाहर गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। फरियादी ने कहा कि, लड़की के बारे में आसपास के गांवों एवं रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की, लेकिन वह नहीं मिली। फरियादी के कथन अनुसार थाना बिस्टान में 126/2020 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गत शुक्रवार को ग्राम मोहनपुरा थाना बिस्टान निवासी संतोष पिता ज्ञानसिंग के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाया गया। प्रकरण की नाबालिग के कथनों के आधार पर धारा 366, 366ए, 376(2), 506 भादवि 3/4, 5एल/6 पाक्सो एक्ट की धाराओं को समावेश कर मामले को अनुसंधान में लिया गया।