माही की गूंज, बुरहानपुर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में शुक्रवार सुबह से सिंग्नल नही मिलने से दर्जनों श्रमिक विशेष ट्रेनें रूकी है। महाराष्ट्र-गुजरात से ट्रेनों में उत्तर भारत की ओर जा रहे हजारों श्रमिक तेज धूप व गर्मी में जिले के अलग-अलग स्टेशनों पर सुबह से भूखे-प्यासे फंसे है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर रूकी ट्रेन के यात्रियों ने भोजन-पानी को लेकर जमकर हंगामा भी किया है। जनसहयोग से रेलवे, फंसे श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए भोजन-पानी और फलों की व्यवस्था कर रहा है, इसके लिए अभी तक जिला प्रशासन आगे नही आया है। मध्य रेलवे के भुसावल-खंडवा खंड के निभोंरा, सावदा, रावेर, वाघोडा, बुरहानपुर,आसीरगढ रोड, चॉदनी, नेपानगर, मॉडवा व सागफाटा स्टेशन पर अनेको ट्रेनें रूकी है। भोपाल मंडल से ट्रेनों को आगे आने की अनुमति नही मिलने से महाराष्ट्र से आ रही श्रमिक विशेष ट्रेनें यहॉ रूकी है और खंडवा जा नही रही है। बुरहानपुर स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता ने बताया कि, दोपहर बाद अनुमति मिलने पर यहा रूकी सूरत-दानापुर ट्रेन, पुणे-अररिया ट्रेन, शोलापुर-रॉची ट्रेन, उदना- नावदा ट्रेन और मुंबई- दानापुर ट्रेन को आगे रवाना किया गया है।
मेहता ने बताया कि, जनसहयोग से रेलवे, फंसे यात्रियों के लिए भोजन-पानी और फलों की व्यवस्था जुटा रहा है। नेपानगर स्टेशन प्रबंधक आशाराम नागवंशी ने बताया कि, यहॉ से वाशी-प्रतापगढ ट्रेन और भिवंडी- मुधबनी ट्रेन को आगे रवाना किया गया है। अभी ओर ट्रेनें आ रही है, कल सुबह तक सभी ट्रेनें निकल जाएगी।