Contact Info
नगर का मुख्य मार्ग ही खस्ता हालत में, नपा ने गड्ढो में मिट्टी डाल की इतिश्री
माही की गूंज, खरगोन
खंडवा-बड़ोदा राज्य मार्ग की हालत जर्जर हो गई है, वही खरगोन शहर का मुख्य मार्ग जुलवानिया रोड़ (वार्ड न. 32 औरंगपुरा से वार्ड न. 33 रहिमपुरा) की हालत अत्यधिक खराब हो चुकी है तथा खरगोन का मुख्य मार्ग होने से सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होने से दबाव भी अत्यधिक रहता है। चूकि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए तथा इस मार्ग की़ पूर्व कई वर्षाें से हालत खराब रही है। रोड़ पर बडे-बडे गड्डे हो चुके है तथा जगह-जगह से उखड गया है।
स्थानीय रहवासी सुमित पाटीदार ने बताया, पूर्व में भी नगर पालिका अमले को मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन नगर पालिका खरगोन द्वारा सड़क का त्वरित निराकरण न करते हुए रोड़ पर मिट्टी डालकर इतीश्री कर देती है। जो कि पर्यावरण की दृष्टि से भी उचित नहीं है। इस कारण से स्थानीय रहवासियों को सांस में तकलीफ होना, खासी आना इत्यादि बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों से दे बने हुए है तथा इस भयावह गंभीर बीमारी से खरगोन शहर भी अछूता नहीं रहा है।
उल्लेखनीय है कि, खरगोन का मुख्य मार्ग होने से आवागमन अत्यधिक होता है, जिससे स्थानीय रहवासियों तथा आने-जाने वाले राहगीरों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा रोड़ पर बडे-बडे गड्डे होने से दिन-प्रतिदिन गंभीर दूर्घटनाऐं भी अत्यधिक हो रही है।