Contact Info
आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरी जी महाराज का देवलोक गमन
माही की गूंज, झकनावदा
आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरी जी महाराजा का आज देवलोक गमन हो गया है। पूज्य श्री का अंतिम संस्कार मोहनखेड़ा तीर्थ में किया जाएगा। वहीं श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेताम्बर पेडी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ने बताया है कि, अग्नि संस्कार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून शुक्रवार को किया जाएगा।
श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पीढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा द्वारा लेटर पैड के माध्यम से समस्त गुरु भक्त विस्तृत श्री संघ ट्रस्टीगण को सूचित किया है कि, परम पूज्य गच्छाधिपती आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरेश्वरी जी महाराज साहब का अग्नि संस्कार मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही 4 जून शुक्रवार को प्रातः 9 बजे चढ़ावे बोले जाएंगे एवं पालकी दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर निकाली जाएगी। म.सा. की खबर को सुनते सकल जैन समाज सहित झकनावदा नगर में जैन समाज में शोक की लहर छा गई।
आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरी जी महाराजा का आज देवलोक गमन हो गया है। पूज्य श्री का अंतिम संस्कार मोहनखेड़ा तीर्थ में किया जाएगा। वहीं श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेताम्बर पेडी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ने बताया है कि, अग्नि संस्कार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून शुक्रवार को किया जाएगा।
श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पीढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा द्वारा लेटर पैड के माध्यम से समस्त गुरु भक्त विस्तृत श्री संघ ट्रस्टीगण को सूचित किया है कि, परम पूज्य गच्छाधिपती आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरेश्वरी जी महाराज साहब का अग्नि संस्कार मोहनखेड़ा महातीर्थ पर 4 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही 4 जून शुक्रवार को प्रातः 9 बजे चढ़ावे बोले जाएंगे एवं पालकी दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर निकाली जाएगी। म.सा. की खबर को सुनते सकल जैन समाज सहित झकनावदा नगर में जैन समाज में शोक की लहर छा गई।