Contact Info
गंगराड़े परीवार ने शासकीय अस्पताल को भेंट की जरूरी दवाईयां
माही की गूंज, खरगोन/भीकनगावं
स्थानीय गंगराड़े मेडिकल परिवार भीकनगांव की ओर से स्व. लालचंद गंगराड़े एवं स्व. श्रीमती उमा देवी गंगराड़े की स्मृति में शासकीय अस्पताल भीकनगांव को 41 हजार रुपए की एलोपैथिक दवाइयां प्रदान की गई। इस दौरान स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भीकनगांव एलएल अहिरवार, बीएमओ हरीश जाटव, सीएमओ मनोज गंगराड़े, डॉक्टर जीएन लहाने सहित परिवार के सदस्य मधुसूदन गंगराड़े, सुनील गंगराड़े, अनुराग गंगराड़े, आशुतोष गंगराड़े, डॉक्टर अश्विन गंगराड़े सहित नगरवासी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।