Contact Info
खरगोन-जुलवानिया रोड पर सेगांव के समीप हुआ हादसा
दामखेड़ा कॉलोनी के दो युवकों ने गंवाई जान
माही की गूंज, खरगोन
जुलवानिया रोड पर आज दोपहर को सेगांव के समीप स्विफ्ट और तुफान के बीच जोरदार भिड़ंत ही गई, इसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ओझर से खरगोन की ओर जा रहे थे जबकि तुफान खरगोन से जुलवानिया की आ रही थी। इसी दौरान सेगांव से करीब दो किमी पहले डाटापुरा व बिरला के बीच मोड में दोनों वाहन आपस में टकराया गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि, स्विफ्ट कार में पिचक गई और वाहन में बैठे शुभम जायसवाल और दीपक मालवीया निवासी दामखेड़ा कॉलोनी खरगोन की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गई। तुफान में कुल 13 लोग सवार थे, जो राजपुर जा रहे थे।
कार के गेट तोड़कर निकाले पड़े शव
दुर्घटना के बाद मौके पर जो दृश्य दिखाई दिया, उससे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दोनों युवक कार में फंसे हुए थे। जिन्हें निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। पुलिस द्वारा कार के गेट तोड़कर दोनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सांसे थम गई थी। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सेगांव अस्पताल भेजा गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
सेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जैसे ही घायलों को लगाया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घायलों में कुछ बुजुर्ग भी थे, जो दर्द से कहराते नजर आए।