Contact Info
कोरोना योद्धाओं तथा जरूरतमंद के लिए स्वल्पाहार जुटाता आत्मनिर्भर सेवक
माही की गूंज, खरगोन
महामारी के इस कठिन दौर में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो तपती दोपहर और रात्रि के सन्नाटे में शहर के लिए तैनात हमारे पुलिस के सिपाहियों के लिए स्वल्पाहार स्वरूप नमकीन की व्यवस्था करवा रहा है, साथ ही झुग्गी बस्तियों में जो कठिन समय मे अपना जीवन जी रहे है ऐसे जरूरतमंद के लिए सेव, मिक्सचर, पोहा, बिस्किट और जो भी हो सके वह उपलब्ध करवाकर अपनी सेवाएं दे रहे है।
आईटी सेल के प्रवीण पाटीदार ने बताया कि, सीता वल्लभ मार्केट में अमृता नमकीन के नाम से एक दुकान चलाने वाले ग्राम नन्दगाँव बगुद के हरिओम पाटीदार विगत 9 अप्रेल से रोजाना खरगोन में कोरोना योद्धाओं को स्वल्पाहार करवा रहे है। साथ ही उन्होंने सभी को कह दिया है कि, यदि ऐसे कोई मध्यमवर्गीय है जिनके पास अभी रुपए न भी हो तो जब भी वे नमकीन के लिए फोन कर सकते है उनके घर तक भिजवाने का कार्य भी कर रहे है, और रुपए भी जब स्थिति सामान्य हो जाए तब दे सकते है।
यह उपक्रम विगत लॉकडाउन में भी उन्होंने जारी रखा था और उस दौरान भी सेवा स्वरूप अपने द्वारा बनाया गया नमकीन अपने निजी वाहन से गली-गली, सड़क-सड़क पर सेवादारों और जरूरतमंद तक नि:शुल्क पहुचाया था।