Contact Info
बच्चो ने अपनी ईदी के पैसे कोविड केयर सेंटर को किए भेंट
माही की गूंज, खरगोन/गोगावा
आज गोगावा कोवीड केयर सेंटर पर मो. ताहीर व काज़ीम अहमद पिता डॉ. सलीम ने ईद पर मिली अपनी ईदी के पैसे कोविड केयर सेंटर को भेट किए, जो एक बड़े ही हर्ष का विषय है। डॉक्टर सलीम भाजपा के कार्यकर्ता है एवं इंद्रेश कुमार के अभियान नेशन फर्स्ट से जुड़े हुए है। पिता के संस्कार ही है जो बच्चों ने अपनी ईद पर मिली राशि भी इस आपदा की घड़ी में मरीजों के लिए भेंट की।