Contact Info
फ्रंट लाईन वर्कर्स के लिए ब्लॉक मुख्यालय तक विशेष टीकाकरण सत्र 19 मई से
माही की गूंज, खरगोन
कोविड-19 अंतर्गत जिले के न्यायलयीन अधिकारी-कर्मचारी, समस्त बैंक के अधिकारी-कर्मचारी एवं जिला अंतर्गत पत्रकारों को कोविड-19 अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्कर घोषित किया है। इनका टीकाकरण अभियान 19 मई से प्रारंभ होगा। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने पत्र जारी किया है। जारी पत्रानुसार समस्त न्यायालयीन विभाग का 19 मई को पुराना अस्पताल खरगोन परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र सहित बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर में टीकाकरण होगा। वहीं 20 मई को पत्रकारों का बड़वाह, भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगावां, कसरावद, महेश्वर, ऊन, सेगांव व झिरन्या में टीकाकरण होगा। इसके अलावा समस्त बैंकर्स का 21 मई को पुराना अस्पताल खरगोन परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र सहित बड़वाह, भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगावां, कसरावद, महेश्वर, ऊन, सेगांव व झिरन्या में टीकाकरण होगा।