Contact Info
पुलिस ने शासकीय अनाज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की
माही की गूंज, खरगोन
पुलिस ने शासकीय अनाज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जब्त की है। एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार बलकवाडा क्षेत्रानंतर्गत भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर से सुचना मिली कि, महेंद्र गुप्ता द्वारा शासकीय उचित मुल्य दुकान का शासकीय योजनांतर्गत उपभोक्ताओं को वितरित होने वाला चावल कम दाम पर खरीदा है। महेंद्र चावल को खाद की थैलियों में भरकर अपनी बुलेरों पिकअप में रखकर बामंदी बस स्टैंड चौराहे पर मय चालक के खडा हुआ है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडलेश्वर एसडीओपी ध्रुवराजसिंह चौहान व थाना प्रभारी श्री तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताए हुए स्थान पर भेजा। पुलिस टीम ने देखा कि, पिकअप रोड किनारे खडी है तथा पिकअप मे चालक व एक व्यक्ति बैठा है। पुलिस टीम द्वारा पिकअप को घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़ में आए व्यक्तियों से अपना व पता पुछने पर महेंद्र पिता गेंदालाल गुप्ता निवासी बलकवाडा व चालक ने अपना नाम संजय पिता मदनलाल वर्मा निवासी बलकवाड़ा होना बताया। पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमें रखी बोरियों के संबंध मे बताया कि, ग्राम बलकवाड़ा व आस-पास के लोगों के नाम से शासकीय उचित मुल्य दुकान से लिए जाना पाया गया।
थाना बलकवाड़ा में अपराध किया पंजीबद्ध
चावल विभिन्न दिनों में खरीदकर कुल 60 बोरियों में भरकर कुल मात्रा 20 क्विंटल 781 किलोग्राम होकर चालक संजय के द्वारा वाहन चलाकर निमरानी मंडी में बेचना बताया। चावल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने चावल व पीकअप वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बलकवाड़ा में अपराध क्र. 171/21 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त की गई चावल की किमत 50 हजार तथा पीकअप वाहन की किमत 5 लाख रूपए है।