माही की गूंज, खरगोन
सहायक विकास विस्तार अधिकारी व पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत कसरावद संगठन द्वारा गुरूवार को कोविड-19 में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 4 लाख रूपए की राशि एसडीएम संघप्रिय को प्रदान की। इस अवसर पर जेसी सोनी, कमल किशोर चौबे, नारायण मंडलोई, हरिराम पाटीदार, सुभाष पाटीदार, राजेंद्र दुबे, दरियाव सिंह पटेल, भूरे सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम धुलकोट के व्यापारियों द्वारा भी गुरूवार को 2 लाख 15 हजार रूपए की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर भेंट की गई। इधर भगवानपुरा में व्यापारियों द्वारा 2 लाख 15 हजार रूपए की राशि एकत्रित की गई। यह रात्रि पूर्व विधायक जमनासिंह सोलंकी व विजयसिंह सोलंकी ने बीएमओ डॉ. चेतन कलमे, नायब तहसीलदार मनोज व सीईओ श्री वर्मा को प्रदान की गई।