Contact Info
अब जुगाड़ से ऑक्सीजन की होगी पूर्ति
एक जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर से 4 मरीजो को मिलेगी ऑक्सीजन
माही की गूंज, खरगोन
जुगाड से अब मरीज को आक्सीजन देना शुरू किया है। नरेंद्र सिंह चौहान छत्रिय महासभा संभागीय अध्यक्ष एवं जितेंद्र यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष गोगावा की पहल से गोगावा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हुआ था। जब ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई तो इन युवाओं की मेहनत रंग लाई, एक जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर से एक ही मरीज़ को आक्सीजन मिलती थी। सबके प्रयास से अब एक जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर से चार मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इस योजना पर बाबा वेल्डिंग वर्क्स के जाकिर खत्री एवं प्लंबर पवन कदम के द्वारा काम कर के तैयार किया गया, जुगाड से चार मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दी जा सकती है। जिसमें जितेंद्र यादव, डॉक्टर सलीम, बाबा मेडिकल, सत्तार सेठ आदि का सहयोग रहा।